कोलंबो: श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार धमाकों के मास्टर माइंड के दोनों भाई और पिता, शुक्रवार को मुठभेड़ में मार गिराया गए. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी शख्स के रिश्तेदार और पुलिस सूत्रों के हवाले से दी.

रॉयटर्स के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने कहा कि ज़ेनी हाशिम, रिलवान हाशिम और उनका पिता मोहम्मद हाशिम शुक्रवार को पूर्वी तट पर सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए. इन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो में देखा गया था, जिसमें काफिरों के खिलाफ चौतरफा जंग की अपील कर रहे थे.

बता दें कि पिछले हफ्ते रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाके में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हुए थे.
ईस्टर को हुए हमलों के बाद से श्रीलंका हाई अलर्ट पर है, लगभग 10,000 सैनिक सर्च ऑपरेशन पर हैं.