नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में समाजवादी पार्टी (SP) नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने मंगलवार (30 अप्रैल) को आजम खान पर चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी। चुनाव आयोग ने 48 घंटों के लिए आजम खान पर चुनाव प्रचार करने की पाबंदी लगाई है। यह पाबंदी बुधवार (1 मई) सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी।

चुनाव आयोग ने आजम खान प्रचार करने की यह पाबंदी चुनाव अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने और सांप्रदायिक भाषण देकर धुव्रीकरण करने की कोशिशों के तहत लगाई है। चुनाव आयोग ने इसस पहले भी आजम पर ऐसी पाबंदी लगा चुका है। इससे पहले बीते 16 अप्रैल को सपा नेता पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगाई गई थी।

आजम खान पर लगी पाबंदी के तहत वह किसी जनसभा, रैली या रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और मीडिया में भी किसी तरह बयान नहीं दे पाएंगे।