अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर समाजवादी मजदूर सभा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी। एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष मुश्ताक़ अली अन्सारी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सहायक श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन में कहा मई दिवस मजदूरों के हक अधिकारों के संघर्ष का विजय दिवस है इस दिन काम के घंटे 8 कराने में सफल हुए परंतु वर्तमान सरकार मजदूरों के हितों की अनदेखी कर रही है और श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए उन्हें कमजोर कर रही है निजी क्षेत्र में मजदूरों को न्यूनतम निर्धारित मजदूरी नहीं दी जा रही है वहीं सरकारी क्षेत्र में ठेका प्रथा आउटसोर्सिंग की आड़ में मेहनतकश कामगारों के श्रम का शोषण करते हुए वेतन के बजाय मानदेय दिया जाता है निर्माण श्रमिकों के लिए बनाए गए भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड मैं भवन स्वामियों से वसूले गए शेष का 36 हजार करोड़ रुपए बकाया पड़ा है परंतु मजदूरों के लिए घोषित 17 कल्याणकारी योजनाओं में खर्च नहीं किया जा रहा है प्रशासनिक लापरवाही मनमानी के कारण मजदूरों के पंजीकरण और योजनाओं से लाभान्वित करने के मामले में प्रशासनिक मशीनरी सरकार की इच्छा शक्ति के अभाव में फेल है केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं में बड़े पैमाने पर संविदा और आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों समेत आशा आंगनबाड़ी शिक्षा मित्र पंचायत मित्र अर्ध बेरोजगारी झेल रहे हैं ज्ञापन में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन और भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुसार सभी कामगारों को न्यूनतम ₹1000 वेतन देना व श्रम कल्याण योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाना सुनिश्चित कराने के लिए कार्यवाही की जानी चाहिए,उन्होंने कहा की सरकारें श्रम का शोषण बंद कराकर वेतन का सही प्रबंध करें।
ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा मुश्ताक़ अली अन्सारी, विधानसभा अध्यक्ष निजामुद्दीन,मोहम्मद अख्तर अली, चंद्रभाल कश्यप, इसरार अली, सुनील कुमार, रियाज खान, युसूफ अंसारी लल्लन आदि मौजूद रहे