अपने कोरपोरेट सामाजिक उत्तदायित्व के तहत सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाने के प्रयासों को जारी रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने लखनऊ में अपने सड़क सुरक्षा जागरुकता सामाजिक अभियान का आयोजन किया। होण्डा ने एक्ज़ाॅन माॅन्टेसरी गर्ल्स डिग्री काॅलेज में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 2200 से अधिक महिला काॅलेज छात्रों को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण के द्वारा सशक्त बनाया गया। देश भर के युवा काॅलेज छात्रों के लिए होण्डा ने जनवरी 2019 में अपने सबसे बड़े राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान की शुरूआत की। होण्डा हर महीने देश के 10 काॅलेजों से 15,000 से अधिक छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बना रही है। होण्डा की यह कोरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल 31 शहरों के 68,000 से अधिक स्कूली छात्रों को पहले से शिक्षित कर चुकी है। सड़क सुरक्षा जागरुकता की आवश्यकता तथा छात्रों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित करने के महत्व पर बात करते हुए श्री प्रभु नागराज-वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा होण्डा की प्राथमिकता है और हमारे कोरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का मुख्य स्तंभ है। आज के ये युवा जो आज सड़क का इस्तेमाल करते हैं, आने वाले समय में वे दोपहिया राइडर होंगे। काॅलेज छात्रों को शुरूआत से ही सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाना होण्डा केे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है। हमें खुशी है कि लखनऊ से 2200 से अधिक महिला काॅलेज छात्रों ने इस कैम्प में हिस्सा लिया । दोपहिया वाहन बेचने के अलावा होण्डा हर किसी के लिए सुरक्षा के महत्व को समझती है, और यह न केवल दोपहिया वाहन चालकों, बल्कि सड़क का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है- फिर चाहे वे किसी भी उम्र के पैदल यात्री हों, वाहन चालक या वाहन की पिछली सीट पर सवारी करने वाले पिलियन राइडर। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए होण्डा ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया ।