नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे डिबेट क्‍यों नहीं की. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी राफेल पर क्‍यों डर गए? राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्‍होंने इलेक्‍शन कमीशन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया.​

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की सहूलियत के हिसाब से लोक सभा चुनाव के कार्यक्रम तय किए. बता दें कि अन्‍य विपक्षी पार्टियां भी चुनाव आयोग पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगा चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान के आखिरी दिन राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव आयोग पर हमला बोला.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, मुबारक हो मोदी जी, उम्मीद है कि अगली बार अमित शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने का मौका देंगे.