नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला धावक दुती चंद ने समलैंगिक होने का खुलासा किया है. दुती चंद ने बताया कि वह अपने होम टाउन की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. दुती चंद 100 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं और इन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे.

एक इंटरव्यू में दुती चंद ने अपनी पार्टनर का नाम नहीं बताया है, क्योंकि वह इस बात को मुद्दा नहीं बनाना चाहती हैं. दुती चंद इस वक्त अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारियों में लगी हैं.

दुती चंद ने कहा, ''मुझे मेरी पार्टनर मिल गई है. मेरा मानना है कि हर किसी को अपने पार्टनर को चुनने की पूरी आजादी है. मैंने हमेशा समलैंगिक अधिकारों का समर्थन किया है. यह एक इंसान का निजी फैसला है. अभी मेरा ध्यान अगले साल होने वाले ओलंपिक पर है और भविष्य में मैं अपनी पार्टनर के साथ रहना चाहती हूं.''

दुती चंद ने बताया कि उन्हें आईपीसी की धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह सच बताने की हिम्मत मिली. दुती चंद ने कहा, ''मेरा मानना है कि हर किसी को प्यार करने का हक होना चाहिए. इससे बेहतर कुछ नहीं है और ऐसा होने से रोका नहीं जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने पुराने कानून को हटा दिया है. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे इस फैसले को जज करने का अधिकार किसी को नहीं है. यह मेरी निजी जिंदगी का फैसला है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए. मैं भारत के लिए मेडल जीतने की कोशिश करती रहूंगी.''