नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना से दो दिन पहले बिहार में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (आरएलएसपी) के मुखिया नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वोट की रक्षा के लिए जरुरत पड़े तो हथियार भी उठा लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई जगह से खबरें आ रही हैं कि मतगणना से पहले ही ईवीएम मशीन को इधर से उधर किया जा रहा है। उनके इस बयान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा चुनाव से पहले ही एनडीए से अलग हुए थे। उन्होंने इस बार बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वोट की रक्षा के लिए जरूरत पड़े तो हथियार भी उठाना हो तो उठाइये। आज रिजल्ट लूट की जो घटना करने की कोशिश हो रही है, इसको रोकने के लिए हथियार भी उठाना हो तो उठा लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में इसको लेकर लोगों में भारी रोष है, ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की भावनाओं को समझे।

बता दें कि विपक्षी दलों के कई नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। इसको लेकर बिहार के सीएम और एनडीए में शामिल जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ईवीएम का बचाव करते हुए कहा कि ईवीएम पर उठ रहे सभी सवाल बेबुनियाद हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम के आने से ही चुनावों में पारदर्शिता आई हैा और जो दल हारने वाले होते हैं वो चुनाव में खामी की बात कहते है, यह कोई नई बात नहीं है।