मुंबई: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान खत्म होने और एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद विपक्षी पार्टियों की ईवीएम को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ईवीएम की गड़बड़ी और धांधलियों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा "अगर ईवीएम से छेड़छाड़ और उसे बदलने की बात सही है… तो विपक्षी पार्टियां कोर्ट क्यों नहीं जाती हैं….या कुछ और???" अपने इस ट्वीट से स्वरा भास्कर ने विपक्षी पार्टियों से सवाल पूछा कि अगर ईवीएम की गड़बड़ी की बात सच है तो वह इस मुद्दे पर कोर्ट क्यों नहीं जाते हैं?

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कई बार सामाजिक मुद्दों और सियासी गतिविधियों पर अपने ट्वीट के जरिए सबके सामने अपनी राय रखती हैं. इससे पहले उन्होंने चंदौली, गाजीपुर और की जगह मशीनें बदली जाने की सूचना पर भी अपना ट्वीट किया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बेगूसराय से कन्हैया कुमार के लिए प्रचार किया था और फिर उन्होंने दिल्ली में AAP के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगे थे. स्वरा भास्कर वैसे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके ट्वीट्स पर जमकर रिएक्शन भी आते हैं.