कार्डिफ: श्रीलंका ने आईसीसी विश्व कप 2019 में मंगलवार को अफगानिस्तान को हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया। श्रीलंका ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से शिकस्त दी। श्रीलंका को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट से हरा का का सामना करना पड़ा वहीं अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है। अफगानिस्तान को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।बारिश से प्रभावित मैच में अफगान गेंदबाजों ने श्रीलंका को 36.5 ओवर में 201 रन पर ढेर कर दिया। 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बनाए थे तभी बारिश आ गई थी। इसी कारण मैच 41 ओवर कर दिया गया और अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, अफगान बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे दमखम नहीं दिखा सके और टीम 32.4 ओवर में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान के लिए नजिबुल्लाह जादरान (43) ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 56 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके मारे। अफगान टीम की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। नजिबुल्लाह के अलावा हजरतुल्लाह जाजई (30), गुलबदीन नाएब (23), मोहम्मद नबी (11), दौलत जादरान (6), राशिद खान (2), हशमतुल्लाह शाहिदी (4), मोहम्मद शाहजाद (7) हामिद हसन (6) और रहमत शाह ने महज 2 रन बनाए। वहीं, मुजीर-उर-रहमान 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने चार विकेट लिए। लसिथ मलिंगा ने तीन, इसुरू उदाना और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट झटका। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

इससे पहले श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। श्रीलंका की ओर से बसे ज्यादा रन कुशल परेरा (78) ने बनाए। उन्होंने 81 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। उनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने (30), लाहिरू थिरिमाने (25) इसुरु उदाना (10), लसिथ मलिंगा (4), धनंजय डी सिल्वा (0), नुवान प्रदीप (0), एंजेलो मैथ्यूज (0), थिसारा परेर (2) और कुशल मेंडिस ने 2 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार, राशिद खान और दौलत जादरान ने दो-दो जबकि हामिद हसन ने एक विकेट हासिल किया।

अफगानी स्पिनर मोहम्मद नबी ने तीन बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। नबी को कप्तान नाएब ने 22वें ओवर डालने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए ओवर की दूसरी गेंद पर लाहिरू थिरिमाने को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर कुशल मेंडिस को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज जैसे अनुभवी खिलाड़ी को रहमत के हाथों लपकवाया। थिरिमाने ने 34 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 2 रन बनाए जब मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खेल सके। 21वें ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 144/1 था और 22वें ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 146/4 था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। पारी का आगाज करने आए दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने पहले विकेट के
लिए 92 रन की साझेदारी की। दोनों ने शुरू से संभलकर बल्लेबाजी की और अफगानी गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। करुणारत्ने की तुलान में परेरा
ने तेजी से बनाए। यह साझेदारी हर ओवर गुजरने साथ खतरनाक हो रही थी लेकिन मोहम्मद नबी ने करुणारत्ने को 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर
अपनी टीम को बड़ी राहत दी। करुणारत्ने बड़ा शॉट मारने की फिराक में थे मगर वह नजिबुल्लाह जादरान के हाथों लपके गए। करुणारत्ने ने 45 गेंदों में 3 चौकों
की मदद से 30 रन बनाए।