नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप में गुरुवार (20 जून) को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन से जीत दर्ज की, लेकिन बांग्लादेश की टीम की जमकर तारीफ हो रही है। मैच के बाद बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते भी लगभग बंद से हो गए हैं। हालांकि कप्तान मशरफे मुर्तजा को अभी भी उम्मीद है कि उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

मशरफे ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब भी उम्मीद है। कुछ भी हो सकता है। हमें अभी तीन मैच खेलने हैं। हमें इन मैचों में अपनी तरफ से सब कुछ झोंक देना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है।' उन्होंने कहा, 'मैं ये भी जानता हूं कि अगर हम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेते हैं तब भी आगे बढ़ना आसान नहीं होगा।'

बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा। 10 टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में प्वॉइंट टेबल में चोटी पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान पर चला गया है। वो चौथे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है लेकिन उसने विराट कोहली की टीम से दो मैच अधिक खेले हैं।

अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत टॉप-4 पर काबिज हैं और इन चारों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मशरफे ने कहा, 'अभी हम टॉप चार टीमों के कुछ मैचों में हारने की दुआ कर सकते हैं और तब टूर्नामेंट में स्थिति बदल सकती है। अभी कुछ मैच बचे हैं और देखते हैं कि क्या होता है।'