लखनऊ: अमेज़न .इन ने आज घोषणा की है कि लखनऊ में एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में पिछली तिमाही में तीन गुना वृद्धि हुई है।लखनऊ के गोमती नगर, गाजीपुर, इस्माइलगंज, बक्कास और बरौना के ग्राहकों ने पिछली तिमाही में अमेज़न .इन पर सर्वाधिक एसी खरीदे है।वोल्टास, व्हर्लपूल, एलजी, कैरियर, सैन्‍यो, डायकेन और अमेज़न बेसिक्‍स शहर के सबसे लोकप्रिय ब्रांड हैं।

इस रुझान पर बात करते हुए, सुचित सुभास, डायरेक्‍टर- लार्ज एप्‍लायंसेस एंड फर्नीचर, अमेज़न इंडिया ने कहा, “गर्मियों के महीनों में आमतौर पर एयर कंडीशनर की बिक्री में वृद्धि देखी जाती है।दिलचस्प बात यह है कि यह ग्रोथ मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, बरेली, और झांसी जैसे अन्‍य छोटे शहरों में आ रही है। इन शहरों के ग्राहक हमारी फाइनेंस स्‍कीम जैसे नो-कॉस्ट ईएमआईका उपयोग कर रहे हैं, विभिन्‍न कीमतों पर सैकड़ों एसी में से अपना पसंदीदा एसी चयन करन रहे हैं और घर पर शीघ्र डिलीवरी का लाभ उठा रहे हैं।दिलचस्प बात यह है कि इन्वर्टर एसी जो कि थोड़े महंगे हैं लेकिन बिजली बचाते हैं, उत्तर प्रदेश में साधारण विंडो एसी की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं।”