नई दिल्ली: भारत के अग्रणी व सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल इंश्योरेंस प्लैटफाॅर्म रिन्यूबाय डाॅट काॅम ने सिरीज बी फंडिंग राउंड में लोक कैपिटल, आईआईएफएल एएमसी से 130 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई है। रिन्यूबाय के वर्तमान निवेशक अमिकस कैपिटल ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया।इस उद्घोषणा के बारे में रिन्यूबाय डाॅट काॅम के सीईओ बालाचंदर शेखर ने कहा, ’’बहुत ही कम वक्त मंे हम बीमा क्षेत्र में पाॅलिसी बेचने के काम मंे नयापन लेकर आए और इस क्षेत्र को बेमिसाल बढ़त हासिल करने में योगदान दिया। फंडिंग का यह नया राउंड हमें इस गति को बरकरार रखने में मददगार होगा और हम भारत का सबसे तेजी से बढ़ता, फुल सर्विस डिजिटल इंश्योरेंस प्लैटफाॅर्म बने रहेंगे। इससे हम नए इलाकों में भी तीव्रता से प्रवेश करेंगे और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए भारत में बीमा का प्रसार करेंगे जिसकी देश को बहुत जरूरत है। हमें इस बात का प्रतिस्पर्धी लाभ मिलता है की हमारा बिजनेस माॅडल पूंजी कुशल है जिससे हम अगले 24 महीनों में लाभ अर्जित करने लगेंगे और साथ ही अपनी तीव्र वृद्धि को भी बरकरार रखेंगे।’’सिरीज़ बी फंडिंग रिन्यूबाय डाॅट काॅम के लिए अहम वृद्धि और विविधिकरण के मौके पर आई है। इसका ऐप-ऐनेबल्ड प्लैटफाॅर्म एजेंटों, बीमाकर्ताओं और ग्राहकों को बहुत ही दक्ष और किफायती माध्यम मुहैया कराता है। 2015 में शुरु होने के बाद से यह सबसे तेजी से बढ़ती आॅनलाइन इंश्योरेंस कंपनी बन गई है जिसने 500 करोड़ रुपए का वार्षिक प्रीमियम अर्जित किया है। इसके प्लैटफाॅर्म पर 25,000 से ज्यादा पाॅइंट आॅफ सेल (पीओएस) पार्टनर हैं, और यह कंपनी 450 से ज्यादा शहरों में उपस्थित है। रिन्यूबाय डाॅट काॅम 2022 तक 1,000 नए शहरों को कवर कर लेगी और इसके साथ 2,00,000 से ज्यादा पीओएस पार्टनर होंगे।