नई दिल्ली: खबर आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करने वाले विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।

कर्नाटक के बाद अब गोवा में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात की है। खबर है कि इन्होंने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई है। गोवा में अभी बीजेपी की सरकार है।

विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल थे। विधायकों की अध्यक्ष से मुलाकात के तुरंत बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधानसभा पहुंचे। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, राकांपा के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं।

सूत्रों के मुताबिक ये खबर आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करने वाले विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है।