नई दिल्ली: हममें से लगभग सभी लोग जीमेल का यूज़ करते हैं. हमारे पास कई ऐसे भी ईमेल्स आते रहते हैं जिन्हें हम लंबे समय तक नहीं रखना चाहते. लेकिन अक्सर हम ऐसे मैसेज को डिलीट करना भूल जाते हैं. इस तरह से हमारा ईमेल बॉक्स धीरे-धीरे भरने लग जाता है. लेकिन अब आपको चुन-चुन कर ईमेल्स को डिलीट करने की ज़रूरत नहीं बल्कि ईमेल्स खुद-ब-खुद डिलीट हो जायेंगे

इसके लिए अपनाये यह तरीक़ा

  • सबसे पहले आपको emailstidio.pro पर जाना होगा और वहां से Email Studio को इंस्टॉल करना होगा.

  • Email Studio इंस्टॉल होने के बाद जीमेल अकाउंट में जाकर किसी भी मैसेज को ओपन करें.

  • यहां दांई ओर ईमेल स्टूडियो का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  • अब अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें.

  • लॉगइन करने के बाद लिस्ट में दिए गए ईमेल क्लीनअप ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आप ऐड न्यू रूल पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप किसी खास ईमेल आईडी को मार्क कर सकते हैं. इसके द्वारा आप सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद किसी खास ईमेल आईडी को महीने या हफ्ते भर में डिलीट होने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

  • अब सेव बटन को क्लिक करके सेटिंग को सेव कर लें.

  • ऐसा करने के बाद जीमेल चुने गए मैसेज को निर्धारित समय में ऑटोमैटिकली डिलीट कर देगा.

ईमेल स्टूडियो इन सबके अलावा और भी कई टास्क परफॉर्म कर सकता है. जैसे- मेल मर्ज, ईमेल शिड्यूलर, ऑटो रिस्पॉन्डर लेकिन इन सबके लिए आपको प्रीमियम वर्जन इंस्टॉल करना होगा.