नई दिल्ली: कर्नाटक में जारी सियासी ड्रामा अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। विधान सभी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके बागी विधायकों ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विधान सभा के स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाये हैं। कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने अपनी याचिका में आरोप लगाये हैं कि विधानसभा के स्पीकर उनके इस्तीफे को स्वीकार करने में देरी कर उन्हें उनके संवैधानिक दायित्व को पूरा करने से रोक रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई गुरुवार को करेगा।

इस बीच कर्नाटक में सरकार को बचाने की कवायद अभी जारी है। कांग्रेस के संकटमोचक और कुमारस्वामी सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने बुधवार सुबह मुंबई पहुंचे। हालांकि, उनकी मुलाकात विधायकों से नहीं हो सकी। मुंबई पुलिस ने उन्हें उस होटल के बाहर ही रोक दिया जिसमें बागी विधायक ठहरे हुए हैं। डीके शिवकुमार ने होटल में जाने के लिए यह दावा किया उन्होंने एक कमरा होटल में बुक किया है। दिलचस्प ये रहा कि उनकी बुकिंग को मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल ने 'होटल में कुछ आपात स्थिति' का हवाला देते हुए रद्द कर दिया।