वाॅलमार्ट फाउंडेशन के निवेश द्वारा भारत के छोटे किसानों को सहयोग करने और बेस्ट प्राईज़ स्टोरों में 25 प्रतिशत ताजा उत्पाद सीधे किसानों एवं फार्मर प्रोड्यूसर आॅर्गेनाईज़ेशंस (एफपीओ) से खरीदने की प्रतिबद्धता के साथ वाॅलमार्ट इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, जुडिथ मैककेना आगरा, उत्तरप्रदेश के बिचपुरी गांव में किसानों और एफपीओ से मिलीं और उनसे बातचीत की। वो किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उत्पादकता में सुधार एवं बाजार संपर्क में सुधार पर किसानों के लिए आयोजित प्रशि क्षण सत्र में शामिल हुईं। उनकी बातचीत के द्वारा मैककेना किसानों की समस्याओं को समझ सकीं और उन्होंने उन उपायों पर विचार विमर्श किया, जो सप्लायर ग्लोबल कंपनियों के लिए सप्लाई चेन में शामिल होने के लिए कर सकते हैं।