लखनऊ: कर्नाटक में सियासी संकट लगातार जारी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह संकट सोमवार को समाप्त हो सकता है। दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया था कि सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और इसे अन्य किसी भी परिस्थिति में आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस पर सरकार सहमत हो गई थी। इसी को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने अपने विधायकों को निर्देश दिए हैं।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के ट्विटर हैंडल से रविवार शाम को ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया, 'बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने कर्नाटक में अपने बीएसपी के विधायक को सीएम कुमार स्वामी की सरकार के समर्थन में वोट देने हेतु निर्देशित किया है।'

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने भरोसा जताया है कि यह (सोमवार) कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा। बता दें, गठबंधन के विधायकों के इस्तीफों के बाद एच डी कुमारस्वामी नीत सरकार ने 19 जुलाई को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल द्वारा दी गई दो समय-सीमाओं का पालन नहीं किया था।