लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार और सीतापुर रोड को जोड़ने वाली भिठौली रेलवे क्रासिंग पर आज घंटों जाम लगा रहा। जिससें आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की यह समस्या का सामना विस्तार के नागरिक प्रतिदिन कर रहे है। उल्लेखनीय है कि इस क्रासिंग पर लगने वाले जाम को लेकर लखनऊ जनविकास महासभा दो वर्ष पूर्व रेल मंत्री सहित संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को उपरोक्त जाम की संभावित समस्या से अवगत कराया गया था और माँग की गई थी कि जानकीपुरम स्थिति विश्विद्यालय न्यू परिसर के सामने से जाने वाली सड़क को सीतापुर रोड से जोड़ने और साथ ही साथ अंडरपास या ओवरब्रिज बनाये जाने की भी माँग थी। परन्तु उस समय शासन प्रशासन द्वारा इस संभावित समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया था जिसका नतीजा आज जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार एवं आसपास के गाँव की लाखों की आबादी झेल रही है और आये दिन भीषण जाम का शिकार होना पड़ता है जानकीपुरम विस्तार को सीतापुर रोड से जोड़ने वाली भिठौली क्रासिंग एकमात्र होने की वजह से क्षेत्रीय निवासियों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है हालात इतने खराब है कि जाम लगने की दशा में मड़ियाओं थाने के पास से लेकर छठा मील तक गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं। लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक पंकज तिवारी ने बताया कि इस समस्या के निराकरण को लेकर लखनऊ जनविकास महासभा अभियान शुरू करेगी।