नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से ‘‘अधिकतम संयम बरतने’’ की अपील की है। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी।

दोनों पड़ोसी देशों के बीच अचानक बढ़े तनाव के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने यह अपील की है। दुजारिक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) ने हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की है।

संयुक्त राष्ट्र दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने की अपील करता है, ताकि हालात और अधिक नहीं बिगड़े।’’ यूएनएमओजीआईपी ने नियंत्रण रेखा और दोनों देशों के बीच स्थित ‘वर्किंग बाउंड्री’ पर संघर्ष विराम का उल्लंघन होता पाया है। साथ ही, उसने यह संघर्ष विराम उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार घटनाक्रमों पर भी रिपोर्ट भी दी है।

यूएनएमओजीआईपी को जनवरी 1949 में स्थापित किया गया था। हालांकि, भारत का यह कहना रहा है कि यूएनएमओजीआईपी दोनों देशों के बीच 1972 में हस्ताक्षर किये गए शिमला समझौता के बाद अपनी प्रासंगिकता खो चुका है।