नई दिल्ली: दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को हालांकि लगता है कि दोनों खिलाड़ी चाहे जितनी कोशिश कर ले उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं होने वाला है. इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स्टार में अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा चाहे छत पर जाकर चिल्ला-चिल्ला कर कह लें कि सब ठीक है लेकिन कहानी खत्म नहीं होगी. जब-जब रोहित आउट होंगे फेल होंगे लोग यही कहेंगे कि वह जानबूझ कर आउट हुए हैं. कोई यह नहीं सोचेगा कि अगर वह फेल होंगे तो टीम से ड्रॉप हो सकते हैं तो जानबूझकर आउट होकर वह अपने लिए ही परेशानियां बढ़ाएंगें.' गावस्कर ने आगे लिखा कि ऐसी खबरें वहीं खिलाड़ी फैलातें हैं जो खुद परेशान होते हैं और इस तरह की अफवाहों से टीम का माहौल खराब करते हैं.'

गावस्कर ने लिखा, 'जो भी ऐसी कहानियां शुरू करता है वह टीम का शुभचिंतक तो नहीं होता है. जलन के कारण कुछ खिलाड़ी ऐसा करते हैं और फिर टीम का नुकसान होता है.' गावस्कर ने कहा कि कोहली और रोहित की कोशिशों के बावजूद उनका यह झगडा लंबे समय तक चलेगा. गावस्कर ने लिखा, 'मीडिया हर मौके पर इस तरह की खबरें छापेगी. कोहली और रोहित अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को मैच जीताते रहेंगे लेकिन उनकी झगड़े की यह कहानी 20 साल बाद भी खत्म नहीं होगी.'

वेस्टइंडीज दौरे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने साफ किया था कि उनका रोहित शर्मा से कोई झगड़ा नहीं है. विराट कोहली ने कहा, 'रोहित शर्मा से विवाद के मुद्दे पर मैंने बहुत कुछ सुना है. अगर टीम का अच्छा माहौल नहीं होता तो हम दो-तीन सालों तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम गेम जरूरी होता है.'