नई दिल्ली: दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शूमार क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अपने करियर की आखिरी पारी में क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली. गेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 179 से भी ज्यादा रहा. त्रिनिडाड वनडे में धीमी शुरुआत के बावजूद क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. गेल ने अर्धशतक के दौरान 4 लंबे छक्के और 6 चौके लगाए. गेल ने वनडे क्रिकेट में 54वीं हाफसेंचुरी लगाई.

क्रिस गेल के लिए ये हाफसेंचुरी बेहद खास है क्योंकि भारत के खिलाफ उनका बल्ला अकसर खामोश रहता है. क्रिस गेल ने 9 साल बाद भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली. आखिरी बार साल 2009 में गेल ने भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी. गेल का विकेट 12वें ओवर में गिरा, उन्हें खलील अहमद ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

क्रिस गेल और एविन लुईस ने तीसरे वनडे में 65 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज ने साल 2014 के बाद पहली बार घरेलू वनडे मैच में शतकीय ओपनिंग साझेदारी की. आपको बता दें लुईस और गेल ने पहले 4 ओवर में सिर्फ 13 रन जोड़े लेकिन अगली 33 गेंदों पर इन दोनों बल्लेबाजों ने 100 रन बना डाले. गेल और लुईस ने मिलकर 8 छक्के और 13 चौके लगाए. लुईस ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए और उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया. इसके अगले ओवर में खलील अहमद की गेंद पर गेल ने भी अपना विकेट गंवा दिया.

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 301 वनडे मैचों में 10,480 रन बनाए. उन्होंने करियर में 25 शतक और 54 अर्धशतक भी ठोके. गेल ने वनडे में 331 छक्के जमाए. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो गेल ने 103 टेस्ट में 7214 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 15 शतक भी ठोके. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन रहा. टी20 इंटरनेशनल में गेल ने 2 शतक लगाए और उनका औसत 32.54 रहा.