नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं। मोबाइल इंटरनेट, स्कूल और अन्य पाबंदियों पर अब छूट दी जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू ने शनिवार को बताया, 'जम्मू जोन के 5 जिलों- जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई है। पब्लिक से सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के फर्जी संदेशों/वीडियो को साझा/प्रसारित करने से परहेज करने का अनुरोध किया गया है, जो शांतिपूर्ण माहौल को प्रभावित कर सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'जो भी घृणित संदेश प्रसारित कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जम्मू में बाजार खुले रहे और यातायात सामान्य रूप से रहा। राजौरी, रामबन और डोडा में स्कूल खोले गए। राजौरी में टेलीफोन सेवाएं बहाल हो गई है। पूरे जम्मू में स्थिति शांतिपूर्ण रही।'
वहीं सूचना निदेशालय, जम्मू और कश्मीर ने बताया, 'श्रीनगर के नागरिकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने जिले में उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर की होम-डिलीवरी शुरू की है।'
इसके अलावा डीएम, कश्मीर ने ट्वीट कर बताया, 'विभिन्न स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। सोमवार को 190 स्कूल की कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए। छात्रों की सुरक्षा प्रमुख चिंता का विषय है। पिछले 10 दिनों के नुकसान के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की योजना बनाएं।'