लखनऊ। अभिषेक रंजन ने शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के सहारे अनुज यादव को पछाड़ते हुए जीत लिया।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट में वेटरन वर्ग में केके श्रीवास्तव, आयु वर्गो में वैभव कुमार दुबे, तेजस कृष्णा, अमन गोयल और दिव्याग श्रेणी में उज्जवल राज श्रीवास्तव चैंपियन बने। टूर्नामेंट में 228 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया.

ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड के बाद अभिषेक रंजन और अनुज यादव के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अभिषेक पहले व अनुज दूसरे स्थान पर रहे। दीप सिंह, रंजन भट्टाचार्या व वल्लभ वैभव श्रीवास्तव के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते दीप तीसरे, रंजन चौथे व वल्लभ पांचवे स्थान पर रहे।

वेटरन श्रेणी में केके श्रीवास्तव साढे़ तीन अंक के साथ पहले व आरपी गुप्ता तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। आयु वर्ग में अंडर-10 वर्ग में वैभव कुमार दुबे और कार्तिकेय मिश्रा के चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर से वैभव पहले व कार्तिकेय दूसरे स्थान पर रहै। सम्वित श्रीवास्तव साढ़े तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-14 वर्ग में सेंट फ्रांसिस के तेजस कृष्णा व एक्सीलिया स्कूल के अणर्व तिवारी के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर से तेजस पहले व अणर्व दूसरे स्थान पर रहे। अक्षत भटनागर साढ़े चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहै।

अंडर-16 वर्ग में लामार्टिनियर काॅलेज के अमन गोयल व विनायक गुप्ता के समान साढ़े चार-साढ़े चार अंक रहे परन्तु टाईब्रेक स्कोर के सहारे अमन पहले व विनायक दूसरे स्थान पर रहे। स्टैला माॅरिस के सक्षम शुक्ला चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बेस्ट परफार्मिंग स्कूल में लामार्टिनियर काॅलेज और अधिकतम सहभागिता में शिवानी पब्लिक स्कूल को पुरस्कार मिले। समापन समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ़ स्कूल एंड काॅलेज की संस्थापक चेयरपर्सन श्रीमती सत्यभामा दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।