नई दिल्ली: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार से बुरी तरह प्रभावित है। मोदी सरकार ने हाल ही में वाहन उद्योग को इस संकट से उबारने के लिए कई कदम उठाए थे, हालांकि इस तुरंत असर पड़ते नहीं दिख रहा। अगस्त महीने में गाड़ियों की बिक्री के जो आंकड़े आए हैं, उसने ऑटोमोबाइल कंपनियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। कुछ कंपनियों की सेल में तो 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

Maruti Suzuki India, ह्युंदे, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और होंडा सहित सभी बड़े वाहन निर्माताओं ने बिक्री में भारी गिरावट की जानकारी दी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 वाहन रह गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 कार यूनिट्स की रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 प्रतिशत घटकर 97,061 यूनिट रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 यूनिट थी।

Honda Cars India और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी सेल में क्रमश: 51 प्रतिशत एवं 21 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी दी है। वहीं, दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 प्रतिशत तक लुढ़क गई। सेल्स के आंकड़ों पर टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि बाजार में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Mahindra & Mahindra की कुल बिक्री घटकर अगस्त में 36,085 यूनिट पर रही। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 48,324 यूनिट बेचे थे। वहीं, Hyundai Motor India Limited की अगस्त में बिक्री 9.54 प्रतिशत घटकर 56,005 वाहन रही। पिछले साल इसी अवधि में यह बिक्री 61,912 गाड़ियां थीं। होंडा कार्स इंडिया लि.(एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री अगस्त महीने में 51.28 प्रतिशत घटकर 8,291 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इस महीने में 17,020 यूनिट थी।

एचसीआईएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा कि यह स्थिति तब है जबकि ऑटो कंपनियां ऊंची छूट दे रही हैं और यह कार खरीदने का अच्छा वक्त है। वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की गाड़ियों की बिक्री अगस्त में 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,544 यूनिट पर रही। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले साल अगस्त में उसने 14,581 गाड़ियां बेची थीं।

एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि अगस्त में उसने 2,018 वाहनों की खुदरा बिक्री की। कंपनी ने इस साल जुलाई में 1,508 इकाइयों की बिक्री की थी। वहीं, दुपहिया वाहन श्रेणी की बात करें तो हीरो मोटो कॉर्प ने पिछले अगस्त की तुलना में इस साल इसी महीने में डेढ़ प्रतिशत अधिक वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने अगस्त में 5,43,406 गाड़ियां बेचीं जबकि पिछले साल अगस्त में 5,35,810 दुपहिया वाहन बेचे थे।