नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। कमजोर घरेलू और वैश्विक रुख के बीच वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 769.88 अंक लुढ़क कर 36,562.91 अंक; एनएसई का निफ्टी 225.35 अंक गिरकर 10,797.90 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 419 अंक गिर गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 419.93 अंक यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 36,912.86 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 127.55 अंक यानी 1.16 प्रतिशत लुढ़क कर 10,895.70 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स , टाटा स्टील , आईसीआईसीआई बैंक , ओएनजीसी , एचडीएफसी , महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), एनटीपीसी , वेदांता , आईटीसी और एसबीआई में रही। इनके शेयर चार प्रतिशत तक गिर गए।

वहीं , दूसरी ओर टेक महिंद्रा , एचसीएल टेक , टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में दो प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। कारोबारियों के मुताबिक , कमजोर वृह्द आर्थिक आंकड़ों और अगस्त में वाहन कंपनियों की बिक्री घटने से शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है।

गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को शेयर बाजार बंद था। शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,162.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,502.27 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे।