नई दिल्ली: चीनी कंपनी शाओमी ने आज फेस्टिवल सीजन से पहले शाओमी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए 4 प्रोडक्ट लॉन्च किए। शाओमी अब वाटर प्यूरीफायर के बाजार में भी उतर गई है। आज कंपनी ने Mi Smart Water Purifier लॉन्च किया है।

इसके साथ ही Mi Smart Band 4 और Mi Smart TV भी लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट्स की कीमत काफी कम रखी गई है ताकि फेस्टिवल सीजन में ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो।

शाओमी के 4K टीवी की कीमत भी काफी कम रखी गई। इसके अलावा वाटर प्यूरीफायर भी बाजार में मौजूद अधिकतर वाटर प्यूरीफायर से सस्ता है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स की बिक्री इसी महीने से शुरू कर रही है।

एमआई स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर

Xiaomi ने Mi Smart Water Purifier लॉन्च किया है।
RO+UV वाटर प्यूरीफायर है
इसमें 5 स्टेज की एडवांस पेंटा प्यूरिफिकेशन प्रोसेस है।
स्मार्टऐप से कनेक्टिविटी है।
DIY टेक्नोलॉजी से लेस है।
आप खुद फिल्टर बदल सकेंगे
इसकी कीमत 11999 रुपए है।
एमआई स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर की सेल 29 सितंबर 2019 को दोपहर 12 बजे mi.com, mi Home और Flipkart.com पर होगी।

एमआई स्मार्ट बैंड 4

एमआई स्मार्ट बैंड 4 में एमोलेड डिस्प्ले है
साथ ही म्यूजिक कंट्रोल का फीचर भी
20 दिन की बैटरी सिंगल चार्ज में
वाटर फ्रूफ 50 मीटर तक
कॉल, एसएमएस और एप नोटिफिकेशन
एक्टिविटी और स्विम ट्रैकिंग की सुविधा
एमआई स्मार्ट बैंड 4 की कीमत 2299 रुपए है
इसकी पहली सेल 19 सितंबर 2019 को mi.com और Amazon.in पर होगी।

एमआई स्मार्ट टीवी

Xiaomi ने आज 4 स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए।
इसमें 4के टीवी भी शामिल है।
Mi TV 4A 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले टीवी है। इसमें 20 वॉट का स्पीकर है। इसकी कीमत 17999 रुपए है।
MI TV 4X जो कि 43 इंच का फुल एचडी टीवी है। इसकी कीमत 24999 रुपए है।
वही 50 इंच के Mi TV 4x की कीमत 29999 रुपए है।
65 इंच के Mi TV 4X की कीमत 54999 रुपए है।
65 इंच के Mi TV 4X में 4K HDR डिस्प्ले है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 भी है।
टीवी की सेल 29 सितंबर आधी रात से शुरू होगी।

इसके अलावा Xiaomi ने मोशन एक्टिवेटेड नाइट लैंप भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 500 रुपए रखी गई है। 18 सितंबर को इसकी बिक्री mi.com पर शुरू होगी।