नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दी। इसके बाद से शेयर बाजार में भारी तेजी आ गई।

प्वाइंट के हिसाब से सेंसेक्स में आज अब तक की सबसे बड़ी तेजी आ गई। इससे पहले 18 मई 2009 को सेंसेक्स में 2110 प्वाइंट की तेजी आई थी। आज सेंसेक्स 2200 प्वाइंट से भी ज्यादा तेज हो गया था।

सेंसेक्स 1921 प्वाइंट की तेजी के साथ 38014 प्वाइंट पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में 8.31 फीसदी की तेजी आ गई। निफ्टी 50 आज 569 प्वाइंट ऊपर बंद हुआ। शेयर बाजर में तेजी के कारण आज निवेशकों के वेल्थ 7 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।

आज की बाजार की तेजी के कारण BSE की मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। पिछले 10 साल में 1 दिन में सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे बड़ी तेजी आई है। दरअसल कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के कारण कंपनियों की आय बढ़ेगी। उन्हें कम टैक्स देना होगा।

वहीं निफ्टी बैंक और मिडकैप इंडेक्स में आज तक की सबसे बड़ी तेजी आ दर्ज की गई। आज शेयर बाजार के अधिकतर शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
एक समय में सेंसेक्स 2200 प्वाइंट से अधिक तेज हो गया था।

आज हीरो मोटो कॉर्प का शेयर 12.5 फीसदी, मारूति 10.8 फीसदी, इंडसइंड बैंक 10.7 फीसदी, बजाज फाइनेंस 10.19 फीसदी, एसबीआई 10.9 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। आयशर मोटर के शेयर में 13 साल में सबसे बड़ी तेजी आई।

आज निफ्टी 569 प्वाइंट की तेजी के साथ 11274 प्वाइंट की तेजी आई। निफ्टी में आयशर मोटर्स का शेयर 13.38 फीसदी तेज हो गया। आज ब्रिटानिया के शेयर में 9.7 फीसदी की तेजी आई। टायटन, एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी 9 फीसदी की तेजी आई।