ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्टन में आयोजित Howdy Modi कार्यक्रम में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के मैजोरिटी लीडर स्टेनी एच. हॉएर ने कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के विजन के जरिये खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं. हॉएर ने इसके साथ ही भारत की आजादी के समय आधी रात को दिए जवाहरलाल नेहरू के भाषण को भी याद किया. उन्होंने महात्मा गांधी के हर आंख के आंसू पोछने की बात का भी जिक्र करते हुए कहा, 'गांधी ने कहा था कि जब तक लोगों की आंख में आंसू हैं और वे दुखी हैं तब तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है.'

स्टेनी हॉयर ने गांधी और नेहरू पर बोलते हुए कहा, 'भारत और अमेरिका को गांधी की शिक्षाओं पर चलकर सुरक्षित भविष्य की परंपरा को निभाने पर गर्व है. साथ ही भारत को लेकर नेहरू के दृष्टिकोण, जो एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के रूप में है, जहां बहुलतावाद और मानवाधिकारों के प्रति सम्मान हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करता है.'