सीतापुर: लक्ष्य की टीम ने " लक्ष्य गांव गांव की ओर" अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के हरगांव के रघड़ेपुरवा मजरा निगोहा में किया।

उच्च विचारों से ही, बहुजन समाज चुनौतियों का मुकाबला कर सकेगा | वर्षों से बहुजन समाज चुनौतियों के जंजाल में फँसा हुआ एक समाज है, वह एक चुनौती का मुकाबला करने का साहस करता है तो उसके सामने अन्य चुनौतियाँ मुँह फाड़कर खड़ी हो जाती हैं और वह अपनी छोटी छोटी कमियों के कारण धीरे-धीरे इन चुनौतियों के सामने अपने घुटने टेक देता है और उसका मनोबल टूट जाता है | वह सदियों से नकरात्मक जीवन जीता रहा है परिणाम हम सबके सामने है कि एक विशाल समाज के लोग आज भी दयनीय जीवन जीने को विवश है यह बात लक्ष्य के कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को अपनी छोटी छोटी कमियों को छोड़ना होगा और उच्च विचार रखने होंगे तथा अपने महापुरुषों के त्याग को अच्छे से समझना होगा, सकरात्मकता के साथ समाज में ईमानदरी से समाज उत्थान के लिए एक नई पहल करनी होगी तभी जाकर उनको उनका उद्धार का मार्ग मिल सकेगा |

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल, बबिता सेन, रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, मीना सुमन, रीना चौधरी प्रधान, डा.रमाकान्त बौद्ध, प्रसेनजीत गौतम, मूलचंद सुमन, अनिल कुमार dsp, उत्तम चन्द्र, अभिषेक बौद्ध, छंगा लाल भारतीय, धीरेन्द्र कुमार, विश्वनाथ चौधरी, सुरेश प्रसाद, चन्द्र मोहन, लज्जावती,नागेन्द्री गौतम, मीना देवी, अनीता गौतम, शालिनी गौतम, शशी देवी, उर्मिला देवी व् लक्ष्य के सलाहकार एम्. एल. आर्या ने हिस्सा लिया |