नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उसने बुधवार तड़के एक मीज़ाईल के फ़ायर होने का पता लगाया। यह मीज़ाईल संभवतः पुक्गूसोन्ग क्लास की मीज़ाईल थी जो 450 किलोमीटर तक पहुंची और जापान के ईईज़ेड नामक विशेष आर्थिक ज़ोन के निकट समुद्र में गिरी।

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि उसे लगता है कि यह मीज़ाईल परमाणु वॉरहेड्स ले जाने में सक्षम एसएलबीएम है।

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहीदे सूगा ने शुरु में कहा था कि प्यूंयांग ने दो मीज़ाईल फ़ायर किए जिसमें एक जापान के ईईज़ेड में गिरा और दूसरा उसके बाहर गिरा।