लखनऊ: स्वच्छ भारत अभियान को गति देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता की अलख जताने के साथ देश प्रेेम और एकता का संदेश देने के लिए यूपी के दो खिलाड़ी दो अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पहुंचे।

इन खिलाड़ियों में इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर आनन्द किशोर पाण्डेय (सह-सचिव यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) व रंजीत सिंह (सचिव, लखनऊ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन) दो अक्टूबर को सुबह श्रीनगर की ऐतिहासिक डल झील पहुंचे और सीआरपीएफ जवानों द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में हिस्सा लिया। यूपी के इन दोनों खिलाड़ियों के सहयोेग को हरपाल सिंह (कमांडेट, 61 बटालियन, सीआरपीएफ) ने सराहा और कहा कि अगर ऐसे ही लोग आगे आते रहे तो देश को स्वच्छ बनाने का मिशन तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर आनन्दकिशोर पाण्डेय ने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में आप भी योगदान कर सकते है बशर्ते जहां आप रहते हैं, उस जगह और आस-पास के स्थान पर साफ रखें। उन्होंने इस दौरान गांधी जी एवं शास्त्री जी के कार्यों पर भी प्रकाश डाला।