लखनऊ: कैण्ट वि0स0 क्षेत्र में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार और तेज़ कर दिया है, पार्टी के बड़े नेता भी पैदल यात्राएं कर पार्टी प्रत्याशी अरुण द्विवेदी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं| श्री अरुण द्विवेदी स्वयं पदयात्राओं, चौपालों द्वारा सघन जनसम्पर्क कर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं और बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं| अपने इस प्रचार अभियान को और धार देने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने कल सिंगार में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मलेन बुलाया है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा|

जनसम्पर्क अभियान के तहत आज श्री अरुण द्विवेदी और उनके समर्थकों व बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा आलमबाग़ फाटक, लंगड़ा चौराहा, स्लीपर ग्राऊंड कॉलोनी रेलवे कॉलोनी, मंगलखेड़ा, ब्रह्मनगर सिंगार नगर, मानक नगर व अवध चौराहा आदि दर्जनों मुहल्लों एवं कई वार्डों में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि आज राजधानीवासी ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते भयभीत हैं। रोजाना कहीं न कहीं हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं। युवा वर्ग में निराशा और आक्रोश व्याप्त है। इस बार चुनाव में युवाओं ने भाजपा को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। उन्होने कहा कि कैण्ट क्षेत्र की जनता में बसपा के प्रति बढ़ते रूझान को देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है। कैण्ट की जनता ने मन बना लिया है और इस बार वह भाजपा को हराकर नया इतिहास रचने जा रही है।