नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता और चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा ने शनिवार को कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने सदस्यता के लिए पांच रुपये की पर्ची भी कटाई। इस मौके पर दिल्ली के पार्टी प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद थे।

अलका ने ट्वीट कर बताया, 'आज कांग्रेस सदस्य बनने पर गर्व मेहसूस कर रही हूं।' लांबा ने एक महीने पहले ही आप से इस्तीफा दे दिया था। वह पहले शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने वाली थीं लेकिन कुछ कारणों से शामिल नहीं हो सकीं।

अलका लांबा ने आप से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया था कि आप को अलविदा कहने का समय आ गया है। मुझे छह साल में यहां बड़े सबक सिखाने को मिले। पार्टी छोड़ते हुए अलका ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी से 'खास आदमी पार्टी' बन गई है।

2015 में 'आप' में शामिल होकर चांदनी चौक विधानसभा से चुनाव लड़ने से पहले लांबा ने कांग्रेस से अपना 20 साल पुराना नाता तोड़ लिया था। लांबा को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल के आधार पर 19 सितंबर को अयोग्य घोषित कर दिया था।