लखनऊ: आगरा जिला जेल में निरूद्ध एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गौरव शर्मा की रिहाई की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उ0प्र0 मध्य जोन द्वारा आज लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर गौरव शर्मा को रिहा करने की मांग की गयी। इस मौके पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अपने हाथों में रस्सी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं गौरव शर्मा को तत्काल रिहा करने की मांग की। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से लालू कनौजिया, अंकित सक्सेना, अंकित पाण्डेय, आदित्य चौधरी, शैलेष शुक्ला, अनस रहमान, मो0 तारिक, मोहित कौल, सौरभ त्रिवेदी, राहुल अवस्थी, आर्यन मिश्रा, सुरजीत सिंह बघेला, मो0 तलहा, उचित सिंह, प्रशान्त त्रिपाठी, हर्षित सिंह यादव, रोशनयादव आदि तमाम एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर एनएसयूआई के शैलेष शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाना जनता का अधिकार है योगी सरकार अपने तानाशाही रवैये छात्रों की आवाज दबाकर लोकतंत्र को दबाना चाहती है। आगरा विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली की मांग कर रहे एनएसयूआई के साथियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही योगी सरकार के तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक चरित्र को दर्शाता है।

एनएसयूआई के मीडिया प्रभारी आदित्य चैधरी ने बताया कि शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलाने एवं बलात्कार के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे एवं पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानन्द पर बलात्कार की धारा के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने तथा पीड़िता को जेल से रिहा करने व न्याय दिलाने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य जोन द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनस रहमान, मीडिया प्रभारी आदित्य चैधरी, लखनऊ के जिलाध्यक्ष मो0 तारिक, एमिटी यूनिर्सिटी के इकाई अध्यक्ष मेहुल शुक्ला, नादिर मलिक, तारिफ उस्मानी, कुंवर शिवांसु सिंह सहित तमाम एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे।