लखनऊ: राष्ट्रहित व्यापार मण्डल द्वारा प्रेस क्लब लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मनोनयन एवं प्रकोष्ठों के गठन का आज आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी मौजूद रहे | बैठक को संबोधित कर रहे श्री सिंह ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य पदाधिकारियों की घोषणा करना था| उन्होंने बताया कि गठन प्रकिया में प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह को बनाया गया, प्रदेश के प्रकोष्ठों के गठन में महिला प्रदेश प्रभारी श्वेता सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, महिला प्रकोष्ठ से अनुपमा सिंह को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया, सभी की घोषणा राष्ट्रीय संरक्षक सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी द्वारा की गयी और प्रेस क्लब लखनऊ में पत्र देकर एवं फूल माला पहना सम्मानित किया |

प्रदेश अध्यक्ष बनते ही, सरदार हरदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश में दो महीने में कमेटी को गठित कर व्यापारियों के समस्याओ को लेकर मुहीम छेड़ने को कहा| सरदार हरदीप सिंह ने बताया संगठन का प्रदेश में मुख्य मुद्दा सरकार के साथ किसी प्रकार समर्थन नहीं करेगा, अगर सरकार अच्छा करेगी तो तारीफ भी करेगा, व्यापरियों के लिए टोल टैक्स को सरल करने की माँग करेगा, ऑनलाइन से जो व्यापरियों को नुकसान हो रहा हैं, ऑनलाइन का विरोध करेगा, व्यापरियों के लिए आपदा कोष बना कर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करेगा, महिला प्रदेश अध्यक्ष महिला व्यापारीओं को प्रोत्साहित और व्यापार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले, इसके लिए आगे आने को कहेंगी, युवा प्रदेश अध्यक्ष संगठन को पूरे प्रदेश में गठित कर युवा वर्ग को व्यापार वर्ग से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगें|

बैठक में- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह सूर्यवंशी, मध्य प्रभारी, प्रदेश गौरव श्रीवास्तव, सरदार रविन्द्र सिंह खटीमा, सरदार जगजीत सिंह, युवा महासचिव मनीष प्रताप सिंह, युवा मण्डल अध्यस भूपेंन्द्र सिंह, कार्यालय प्रभारी आशीष गुप्ता, जावेद, मालिक मोहम्मद, हरेन्द्र उपाध्याय, विमल, और सैकड़ो व्यापारियों ने प्रेस क्लब में उपस्थित होकर संगठन की मान बड़ाई।