इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मुहैया कराई जा रहीं चिकित्सा सुविधाओं को बेहतरीन करार देते हुए सोमवार को कहा कि कोई किसी की जिंदगी की गारंटी नहीं ले सकता।

मीडिया में आई एक खबर में यह बात कही गई है। 21 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती शरीफ की रविवार को तबीयत फिर से बिगड़ गई और उनका प्लेटलेट 45 हजार से गिरकर 20 हजार पर आ गया है। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।

समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक इमरान ने पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में एक कार्यक्रम में कहा कि शौकत खानम अस्पताल (जहां शरीफ भर्ती हैं) के सीईओ के साथ-साथ देश के शीर्ष चिकित्सकों को शरीफ की चिकित्सा के लिये भेजा गया है।

पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा नवाज के जीवन को लेकर आश्वासन मांगने पर खान ने कहा कि इंसान सिर्फ कोशिश कर सकता है और कोई अपने जीवन की गारंटी नहीं दे सकता तो किसी और के जीवन की कैसे दे सकता है।