नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर माइकल लॉयड ने बताया है कि ग्लेन मैक्सवेल अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसके चलते उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है। वह कुछ समय क्रिकेट से दूर रहकर इस समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे।”

मैक्सवेल की जगह अब बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाजी डी’आर्की शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। वह शुक्रवार (1 नवंबर) को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में ग्लैन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला था। इस धुरंधर बल्लेबाज ने एडिलेड में खेले गए पहले टी20 मैच में तेज फिफ्टी जड़ी थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह इस मामले में मैक्सवेल को पूरी तरह से समर्थन देंगे। उन्होंने इस मामले में सबसे कहा है कि सब ग्लेन और उनके परिवार को पूरी तरह से सपोर्ट करें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।