नई दिल्ली: देश में आर्थिक मंदी का असर गहराता जा रहा है। इससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में ऑटोमोबाइल शामिल है। अधिकांश कंपनियों की बिक्री अक्टूबर माह में भी लगातार कम हुई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई।

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 15,149 वाहन बेचे थे। अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 37 प्रतिशत गिरकर 9,074 वाहनों पर रही, जो अक्टूबर 2018 में 14,341 इकाइयों पर थी। इस दौरान, कंपनी की मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 50 प्रतिशत गिरकर 4,565 वाहन रह गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह आंकड़ा 9,062 इकाई था। वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 15 प्रतिशत गिरकर 4,509 इकाई पर रही, जो अक्टूबर, 2018 में 5,279 वाहन पर थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,610 इकाइयों पर रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले साल अक्टूबर में उसने 13,245 वाहनों की बिक्री की थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 6 प्रतिशत गिरकर 11,866 इकाई पर रही। कंपनी ने अक्टूबर , 2018 में 12,606 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका वाहन निर्यात 16.43 प्रतिशत बढ़कर 744 इकाइयों पर रहा। पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 639 वाहन था।