नई दिल्ली: आर्थिक सुस्ती के बीच अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से कम रहा है. सितंबर के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपये से बढ़कर 95,380 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले यह 1 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 95,380 करोड़ रुपये रहा है. आपको बता दें कि सितंबर 2019 में कुल 91,916 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था. यह आंकड़ा 19 माह के निचले स्तर पर था. बीते अगस्त माह में भी जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 98,202 करोड़ रुपये ही रहा था. हालांकि, इन दोनों महीनों में जीएसटी कलेक्शन में कमी का कारण आर्थिक सुस्ती बताया गया था.

अप्रैल-सितंबर के दौरान ग्रॉस GST कलेक्शन 6,06,278 करोड़ रुपये का रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में आए 5,77,980 करोड़ रुपये के कलेक्शन से ज्यादा है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सरकार ने CGST से 6.10 लाख करोड़ और कंपंजेशन सेस से 1.01 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का प्रस्ताव रखा है. IGST से 50000 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य है.

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, सितंबर में सेंट्रल GST कलेक्शन 16630 करोड़ रुपये रहा जो कि अगस्त में 17,733 करोड़ रुपये था. सितंबर में स्टेट GST कलेक्शन 22,598 करोड़ रुपये रहा जो कि 24,239 करोड़ रुपये था. सितंबर में आईजीएसटी 45069 करोड़ रुपये रहा.

इसमें 22097 करोड़ रुपये इंपोर्ट से कलेक्ट हुए. अगस्त में इंपोर्ट से हुए 24,818 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन 48,958 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर में सेस कलेक्शन 7620 करोड़ रुपये रहा, जिसमें इंपोर्ट से आया सेस 728 करोड़ रुपये रहा. जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 7,273 करोड़ और 841 करोड़ रुपये रहा था.

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में कुल टैक्स कलेक्शन में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की कमी आ सकती है.