सिडनी: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के मध्य आज खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश से बाधित होने के कारण बेनतीजा समाप्त हुआ | वर्षा से प्रभावित मैच में मेज़बान आस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने 15 ओवरों में 5 विकेट पर 107 रन बनाये लेकिन डीआरएस के कारण आस्ट्रेलिया को 119 रनों का लक्ष्य दिया गया |
आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रमक अंदाज़ में केवल 3 ओवरों में 41 रन बना डाले तभी तेज़ बारिश आ गयी और खेल आगे संभव न हो सका और मैच बेनतीजा घोषित किया गया |

टॉस हारने के बाद पाकिस्तान की आरम्भ से ही कठिनाई में नज़र आयी, पहले ही ओवर में फखर ज़मान चलते बने और दूसरे ओवर में हारिस सोहेल भी पवेलियन लौट गए| इस मौके पर टीम में बहुत अर्सा बाद जगह बनाने वाले विकेटकीपर रिज़वान ने कप्तान बाबर आज़म का साथ दिया और दोनों के बीच 60 रनों की साझे दारी हुई, रिज़वान ने 31 रनों की पारी खेली| बाबर आज़म 38 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे|

ऑस्ट्रेलिया ने मौसम को देखते हुए बहुत तेज़ शुरुआत की मगर बारिश ने आस्ट्रेलिया के जीत के सपने को पूरा होने नहीं दिया| कप्तान एरोन फिंच ने १६ गेंदों पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल थे, विशेषकर पाकिस्तान टीम में वापसी करने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान को निशाने पर लिया, इरफ़ान ने दो ओवरों 31 रन दिए|