ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 7 विकटों से हराया

कैनबेरा: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कैनबेरा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में स्टीव की धुंआधार फिफ्टी बाबर आज़म के पचास पर भारी पड़ी और कंगारुओं ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली, पहला मैच वर्षा के कारण पूरा नहीं खेला जा सका था|

पहले मैच की तरह ऑस्ट्रेलिया ने एकबार फिर तेज़ शुरुआत की, आज फिंच की जगह वार्नर तेवर में दिखे| वार्नर ने 11 गेंदों में तेज़ २० रनों की पारी खेली, वह मोहम्मद आमिर का शिकार बने, पहले मैच में मोहम्मद इरफ़ान की धुनाई करने वाले आरोन फिंच आज उनका ही शिकार बने और सिर्फ 17 रन ही बना सके| मगर स्टीव स्मिथ ने किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और 80 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली| ऑस्ट्रेलिया ने 151 रनों के लक्ष्य को आसानी से 18.3 ओवरों में तीन विकेट पर पूरा कर लिया|

इस पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक्सान पर 150 रन बनाये| पहले मैच की इस मैच में भी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही और फखर ज़मान व हारिस सुहेल एक बार फिर नाकाम रहे और सस्ते में आउट हो गए | विकेटकीपर रिज़वान भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए| बाबर आज़म ने आज फिर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की मगर दुर्भाग्य से फिफ्टी पूरी करने के बाद वह रन आउट हो गए| नए बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के लिए धुआंधार पारी खेली और 34 गेंदों 3 छक्कों और 5 चूकों की मदद से 62 रन बनाये, इफ्तिखार की पारी की बदौलत ही पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर बना सका |
ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने किफायती गेंदबाज़ी की और 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये| रिचर्डसन और कम्मिंस ने 1-1 प्राप्त किया| सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मैच