नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसां को 2017 में पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में जमानत मिल गई है। पंचकूला की कोर्ट ने उनकी जमानत को बुधवार को मंजूरी दे दी। इससे पहले पिछले हफ्ते शनिवार को हनीप्रीत इंसां और 35 अन्य आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप कोर्ट ने हटा दिये थे। इस राहत के बाद हनीप्रीत बुधवार को अपनी जमानत याचिका कोर्ट के सामने रखी थी।

हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कथित तौर पर गोद ली हुई बेटी है। पंचकूला हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे। यह हिंसा दो साल पहले गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी बताये जाने के बाद फैली थी। हनीप्रीत फिलहाल अंबाला जेल में बंद हैं।

हनीप्रीत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। बहरहाल, कोर्ट से जमानत के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही जेल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डेरा प्रमुख को दोषी ठहराये जाने के बाद पुलिस गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत को एक हेलीकॉप्टर से पंचूकला से रोहतक की सुनारिया जेल लेकर गई थी।