टीवीएस मोटर कंपनी और सुंदरमक्लेटन के चेयरमैन श्री वेणु श्रीनिवासन को आज टोक्यो में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित डेमिंग ‘द डिस्टिंगग्विश्ट सर्विस अवार्ड फॉर डिसेमिनेशन एंड प्रमोशनओवरसीज’ से सम्मानित किया गया। वेणु श्रीनिवासन टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम)क्षेत्र में अपने योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारत केपहले उद्योगपति बन गए हैं। डेमिंग प्राइज दुनिया में टीक्यूएम के लिए सर्वोच्च पुरस्कारहै। डेमिंग ‘द डिस्ट्रिक्टिड सर्विस अवार्ड फॉर डिसेमिनेशन एंड प्रमोशन ओवरसीज’ अवाॅर्डऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम) केप्रसार और प्रचार में उत्कृष्ट योगदान दिया है और यह जापानी यूनियन ऑफ साइंटिस्ट्सएंड इंजीनियर्स (जेयूएसई) द्वारा प्रायोजित है। इस पुरस्कार के उम्मीदवारों को डेमिंग अवाॅर्डकमेटी के सदस्यों से अनुशंसा की आवश्यकता होती है और जिनकी प्राथमिकगतिविधियां जापान के बाहर तक सीमित होनी चाहिए। टीवीएस मोटर कंपनी और सुंदरम-क्लेटन के चेयरमैन श्री वेणु श्रीनिवासनने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैंवास्तव में प्रतिष्ठित डेमिंग कमेटी और जेयूएसई की अनुशंसा से दी गई इस मान्यतासे सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे और मेरे उन सभी सहयोगियों औरसाथियों का सम्मान है, जिन्होंने 1989 से स्थापना के बाद से सुंदरम-क्लेटनऔर टीवीएस मोटर कंपनीज में टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट को लागू करने के लिए कड़ीमेहनत की है। यह हमें आश्वस्त करता है कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं औरटीक्यूएम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। सर्वोच्च गुणवत्ता और ग्राहकोंकी संतुष्टि के लिए उत्कृष्टता के लिए पिछले तीन दशकों के हमारे अथकप्रयासों ने हमारे लिए समृद्ध लाभांश वहन किया है। आज, हमारे उत्पाद और प्रक्रियाएंदुनिया भर के 60 से अधिक देशों में गुणवत्ता का पर्याय हैं।