नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर गुरुवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह 'राजनीति' है. एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, 'यह तो राजनीति है, होती रहती है.' प्रियंका पार्टी महासचिवों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रही थीं. इस बैठक में 14 दिसंबर को प्रस्तावित 'भारत बचाओ रैली' की तैयारियों की समीक्षा की गई.

बता दें कि हाल ही में सरकार ने गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली. अब गांधी परिवार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. वहीं, आर्थिक मंदी के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, 'बहुत ही बुरी स्थिति है, बहुत मंदी है. सरकार को कुछ करना चाहिए. हम इसके बारे में बात करते आ रहे हैं. इसी को लेकर हमारी रैली है.' बेरोजगारी, मंदी और कृषि संकट को लेकर कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने जा रही है.