नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से साइरस मिस्त्री को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने NCLAT के आदेश को चुनौती देने वाली टाटा संस ग्रुप की याचिका पर सुनवाई को हामी भर दी है।

यही वजह है कि टॉप कोर्ट ने मिस्त्री को टाटा ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के ट्रिब्यूनल के आदेश पर रोक लगा दी है। इससे पहले, एनसीएलएटी ने उन्हें समूह के इस पद बहाल करने का आदेश दिया था।

दरअसल, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (TSPL) ने मिस्त्री को टीएसपीएल के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के एनसीएलएटी के 18 दिसंबर के आदेश के खिलाफ SC में अपील की थी। एनसीएलएटी ने अपने आदेश में कार्यकारी चेयरमैन पद पर पर बैठाये गये एन. चंद्रशेखरन की नियुक्ति को “अवैध” ठहराया था।