सुरेश खातनहर ने कल बैंक के उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति 3 साल की अवधि के लिए की गई है। उप प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से पहले वे आईडीबीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं और मिड काॅर्पोरेट ग्रुप और व्यापार वित्त विभाग का काम देख रहे थे। आईडीबीआई बैंक के साथ वे पिछले 22 वर्षों से जुड़े रहे हैं और इस दौरान उन्होंने वाणिज्यिक बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं के प्रबंधन का दायित्व संभाला। 1997 में आईडीबीआई बैंक में शामिल होने से पहले वे देना बैंक से जुड़े रहे। श्री सुरेश खातनहर के पास मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर्स ऑफ कॉमर्स (एम. कॉम) की डिग्री है, और वे इंस्टीट्यूट आॅफ काॅस्ट एंड वक्र्स अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (एआईसीडब्ल्यूए) और इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट भी हैं। 35 वर्षों के अपने समग्र अनुभव के साथ श्री सुरेश खातनहर ने वाणिज्यिक बैंकिंग के विविध विभागों में दायित्वपूर्ण कार्य किया है, जिनमें प्रमुख हैं- रिटेल बैंकिंग व्यवसाय, प्राथमिकता क्षेत्र ऋण, कॉर्पोरेट बैंकिंग (मिड कॉर्पोरेट और लार्ज कॉर्पोरेट)। साथ ही, उन्होंने व्यापार वित्त, जोखिम प्रबंधन, लेखा परीक्षा प्रबंधन, अनुपालन, क्रेडिट प्रबंधन और निगरानी जैसे सेवा उन्मुख कार्य और वाणिज्यिक बैंकिंग के अन्य पहलुओं का भी दायित्व संभाला है।