बगदाद: इराक़ के संसदीय गठबंधन अल-फ़तह ने कहा है कि शुक्रवार को होने वाले प्रदर्शन, देश में अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ रेफ़्रंडम होंगे।

अल-फ़तह के सदस्य मोहम्मद अल-बदावी ने गुरुवार को कहाः शुक्रवार को होने वाले मिलियन मार्च से अमरीका के इराक़ में बने रहने के बारे में लोगों की राय का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इराक़ में बने रहने की अमरीका की सभी कोशिशें नाकाम हो गई हैं।

ग़ौरतलब है कि इराक़ के कई राजनीतिक दलों और विशिष्ट राजनीतिक व धार्मिक हस्तियों ने शुक्रवार 24 जनवरी को देश भर में अमरीका के ख़िलाफ़ विशाल प्रदर्शनों का आहवान किया है।

3 जनवरी को बग़दाद हवाई अड्डे के निकट अमरीका ने हवाई हमला करके ईरान के जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक़ के सीनियर कमांडर अल-मोहंदिस को शहीद कर दिया था।

इसके तुरंत बाद इराक़ी संसद ने इसे देश की संप्रभुता का खुला उल्लंघन बताते हुए अमरीकी सैनिकों को देश से बाहर निकालने का बिल पास कर दिया था।