बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट दागे गए। दो सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। देश में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर इस ताजा हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। एएफपी के संवाददाताओं ने दजला नदी के पश्चिमी किनारे धमाके की आवाज को सुना। इसी क्षेत्र में अधिकांश विदेशी दूतावास स्थित हैं।

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि तीन रॉकेट उच्च सुरक्षा परिसर में आकर गिरे जबकि एक अन्य ने बताया कि इस इलाके में पांच रॉकेट दागे गए। घटना में हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है।

बता दें कि पहले भी इराक में अमेरिकी दूतावास के पास मिसाइल हमले हुए हैं। ये हमले ईरान ने किए थे। ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को बीते दिनों अमेरिका ने एक हमले में मार गिराया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है।

पिछले दिनों ईरान द्वारा निशाना बनाए गए अमेरिकी सैनिकों को लेकर खबर आई थी कि उनमें से 34 को मानसिक चोटें आई हैं। यह जानकारी पेंटागन ने दी थी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसी भी सैनिक के हताहत होने से इनकार किया था।