रमेशचन्द्र गुप्ता

बहराइच: गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कौमी एकता के प्रतीक हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर तीन दिवसीय बसंत मेले की शुरुआत आज से हो गयी है। बुधवार को मेले की मुख्य रस्मो के रूप में फलफूल और हरी सब्जियों की डालियाँ प्रबन्ध समिति के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट और खादिमों के द्वारा मज़ार ए अक़दस पर पेश की जाएगी तथा गरीबो व निराश्रितों में खिचड़ी वितरित की जाएगी।

दरगाह प्रबन्ध समिति के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने बताया कि बसन्त मेले में आने वाले ज़ायरीन की सुविधा के लिए बिजली पानी साफ सफाई और सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम के साथ साथ जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कुरान ख्वानी और मिलाद ए मुस्तफा के साथ बसन्त मेले का आग़ाज़ हो चुका है। ये मेला तीन दिन तक चलेगा। इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे जायरीनो ने मज़ार ए अक़दस पर फल फूल चादर आदि चढ़ाकर दुआए मांगा।