रमेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: महात्मा गाँधी के बलिदान दिवस पर शहीद स्मारक पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक गोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। गोष्ठी से पूर्व कांग्रेसजनो ने शहीदो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

गोष्ठी में राजेश शुक्ला ने कहा कि गांधी जी ने अपनी शहदत देकर देश को आजादी दिलायी और एक संविधान दिया था। परन्तु भाजपा सरकार उसकी धज्जियाॅ उड़ाकर पूरे देश का माहौल खराब कर रही है। इसलिए हम सबको मिलकर इस बांटने वाली शक्तियों से लड़ना चाहिए। सभा मे कोआपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि गांधी जी हमारे बीच नही है लेकिन उनके विचार हमारे बीच जिन्दा है। सभा को अध्यक्ष शेख जकारिया शेखू, हाजी महफूज अहमद, दीपक पाठक, अशोक चोपड़ा, रवि श्रीवास्तव, कलाम खान, मुकुन्द जी शेरा आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान आकिब नदीम, अमरनाथ, फजल खान, मोहम्मद अब्दुल्ला, राजेश शुक्ला, अनिल सिंह, आदर्श अग्रवाल, डॉ0 हलीम, नईम खां, अब्दुल कलाम खां, खालिद सलमानी, हसन इश्तियाक, लाल बहादुर तिवारी, अकीब, नदीम आदि मौजूद रहेे।